Jain Terapanth News Official Website

शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन : राजसमंद

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, राजसमंद द्वारा शपथ ग्रहण समारोह राजसमंद कांकरोली स्थित केशव इन होटल में साध्वी श्री मंजूयशा जी ठाना-4 के सान्निध्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र से हुई तत्पश्चात टीपीएफ गीत का मधुर संगान प्रीति बडोला ने किया। तत्पश्चात टीपीएफ राजसमंद शाखा पूर्व अध्यक्ष आर.के. जैन ने अतिथियों का स्वागत किया और नई वर्किंग कमेटी मेंबर्स का नामोल्लेख नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री दिव्यांश चव्हाण ने किया। कार्यक्रम में पधारे राष्ट्रीय पदाधिकारी ने पिन द्वारा नए अध्यक्ष मंत्री और कोषाध्यक्ष को पिन लगाकर नई जिम्मेदारी प्रदान की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तेरापंथ प्रोफेशनल फॉरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हिम्मत जैन एवं तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय मंत्री श्री मनीष कोठारी उपस्थित रहे। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवीन चौरडिया एवं विजय नाहटा, राष्ट्रीय मंत्री श्री राकेश सूतरिया एवं श्री अखिल मारू, नेशनल आर्बिट्रेटर सुरेश जी कच्छारा एवं राज सिंघवी, सेंट्रल जोन प्रेसिडेंट लक्ष्मी लाल गांधी एवं नॉर्थ जोन प्रेसिडेंट राजेश जैन, नेशनल फेमिना को कन्वीनर रेखा सोनी एवं फेलो मेंबर श्रीमती डॉक्टर सुमन बडोला, मेवाड़ कॉन्फ्रेंस कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र चौरडिया, कांकरोली सभा अध्यक्ष लाभचंद बोहरा राजनगर सभा अध्यक्ष हर्षलाल नवलखा एवं तेयुप, महिला मंडल के पदाधिकारी की गरिमामय उपस्थिति रही।
विचारों की अभिव्यक्ति के क्रम में युवा गौरव पदमचंद पटावरी एवं पूर्व न्यायाधीश व टीपीएफ एडवाइजरी बोर्ड मेंबर श्रीमान बसंती लाल बाबेल ने अपने विचारों की अभिव्यक्ति दी। साध्वी श्री मानसप्रभा जी ने सुमधुर गीतिका के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। साध्वी श्री मंजूयशा जी ने अपने उद्बोधन में सफलता के पांच मंत्र बताए, जिन्हें अपनाने से हमारे जीवन में सफलता निश्चित है वह पांच सूत्र है-समय प्रबंधन, सकारात्मक सोच, योजनात्मक कार्यक्रम, निर्णय लेने की क्षमता और प्रभावी वक्तव्य। समझ में विभिन्न संस्थाओं से कई पदाधिकारी गण भी पधारे एवं तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के कई सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती डोली बडोला व आभार नवनिर्वाचित मंत्री श्री रितेश टुकलिया द्वारा किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स