अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल, पालघर द्वारा समृद्ध राष्ट्रीय योजना कार्यशाला के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन ट्विंकल स्टार विद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यशाला का विषय था-सत्य और ईमानदार। तेममं मंत्री रंजना तलेसरा द्वारा महाप्राण ध्वनि के प्रयोग द्वारा कार्यशाला की शुरुआत की गई। तेममं अध्यक्ष्या संगीता जी चपलोत द्वारा स्वागत वक्तव्य दिया गया। उपाध्यक्षा कविता जी बदामिया ने सत्य और ईमानदारी से जीवन में सफल हो सकते हैं, इस विषय पर कहानी के माध्यम से बताया।
विद्यालय के संचालक नरेश जी राठोड़, प्रधानाचार्य केदार जी महाजन ने महिला मंडल की बहनों का स्वागत किया। महिला मंडल मंत्री रंजना तलेसरा ने बच्चों को संकल्प शक्ति के प्रयोग करवाए और जनरल नॉलेज के सवाल जवाब द्वारा जानकारी दी। कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं आभार ज्ञापन राजश्री शाह ने किया।