Jain Terapanth News Official Website

ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन : हासन

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक 27.11.2024 को तेरापंथ युवक परिषद, हासन ने मलनाड इंजीनियरिंग कॉलेज, रेड क्रॉस यूथ विंग, एच डी एफसी बैंक (हासन), हिम्स ब्लड बैंक इन सभी के संयुक्त तत्वावधान में मलनाड इंजीनियरिंग कॉलेज में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। इस आयोजन में 208 यूनिट ब्लड का संग्रह हुआ। मलनाड इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. ए.जे. कृष्णैया, डॉ. वेंकटेश राव कोली, रेड क्रॉस संस्थान के चेयरमैन एच.पी. मोहन, डायरेक्टर उदयकुमार, डिस्ट्रिक मंत्री शबीर अहमद, एच.डी. एफसी. बैंक से क्लस्टर हेड मधुसूदन आर, गिरीश प्रभाकर, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष नितेश सुराणा, मंत्री मनीष तातेड, पूर्व अध्यक्ष गौरव गुलगुलिया, उपाध्यक्ष, विकास कोठरी, सहमंत्री शरत भंसाली, दिनेश सेठिया, श्रेयांस सुराणा एवं सभी संस्थाओं के सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स