Jain Terapanth News Official Website

ज्ञानशाला वार्षिकोत्सव का आयोजन : भुवनेश्वर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक 24.11.2024 को श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के तत्वावधान में भुवनेश्वर ज्ञानशाला में ज्ञानशाला वार्षिकोत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। नमस्कार महामंत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। प्रशिक्षिकाओं द्वारा मंगलाचरण किया गया। संयोजिका श्रीमती संतोष सेठिया द्वारा सभी पदाधिकारीयों, समाज के गणमान्य सदस्यों एवं उपस्थित सभी का स्वागत भाषण द्वारा अभिनंदन किया। सभा अध्यक्ष श्रीमान रणजीत सिंह बैद ने अपने शब्दों में ज्ञानशाला की भूरी-भूरी प्रशंसा की। पूर्वी ओडिशा के आंचलिक प्रभारी श्रीमान बच्छराजजी बेताला ने बहुत ही प्रभावशाली वक्तव्य दिया। निवर्तमान संयोजिका नयनतारा सुखाणी ने अपने भाव व्यक्त किया। तेममं की अध्यक्षा श्रीमती प्रेमलताजी सेठिया, तेयुप के अध्यक्ष श्रीमान रोशनजी पुगलिया ने भी अपने विचार रखे।
ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों द्वारा ज्ञानशाला की विशेषता, अर्हम-अर्हम की वंदना गीतिका पर सुंदर नृत्य तथा 6 लेश्या पर लघु नाटिका जैसी सराहनीय प्रस्तुतियां दी। ज्ञानशाला में शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए सुश्री अनन्या बैद को प्रोत्साहित किया गया। दीपक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को भी प्रोत्साहित किया गया। लगभग 40 बच्चों की उपस्तिथि रही। कार्यक्रम का संचालन श्रीमान जितेंद्रजी बैद ने किया। विशेष सहयोग टेक्निकल एडिटिंग मास्टर जयंत बोथरा, वीडियो शूट मास्टर संयम बेताला, सपना बैद, हीना पुगलिया, प्रिया सुराणा एवं सभी प्रशिक्षिकाओं का रहा। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ प्रशिक्षिका श्रीमती संपत देवी बिनायकिया ने किया। सभी ने कार्यक्रम और प्रस्तुतियों की प्रशंसा की। मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स