Jain Terapanth News Official Website

भगवान महावीर का 2585वां दीक्षा कल्याणक दिवस : मालाड़ (मुंबई)

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ भवन में समायोजित महावीर दीक्षा कल्याण कार्यक्रम में उपस्थित धर्म परिषद को सम्बोधित करते हुए साध्वी प्रोफेसर मंगलप्रज्ञा जी ने कहा कि जीवन में जन्मदिन से बड़ा दीक्षा दिवस होता है, क्योंकि धरती पर जन्म लेने वाले सभी होते हैं पर गृहस्थ जीवन को छोड़कर संयम-पथ स्वीकार करने वाले विरले होते हैं। भगवान महावीर का जीवन प्रारंभ से ही करुणा, समता, वैराग्य से परिपूर्ण रहा है। महान गुणों के अवधारक महावीर ने राग से वैराग्य-पथ पर चरणन्यास किया। शरण में आए शरणार्थियों का ऊद्वार किया। आत्म कल्याण का मार्ग दिखाया।
साध्वी श्री प्रोफेसर मंगलप्रज्ञा जी ने कहा कि आज का दिन प्रेरणा देता है हर श्रावक के अपने सम्यकत्व की स्थिरता बनी रहे, ऐसी साधना करे। अपने सम्यकत्व की सुरक्षा का प्रयास करें। लक्ष्य का निर्धारण करे। सम्यकत्व एक महत्त्वपूर्ण खजाना है, वह जागरूकता के अभाव में कही व्यर्थ न चला जाए। सभी मोक्ष में जा सकते हैं, इस बात को न भूलें। भगवान महावीर के बारे में ज्यादा भले ही न कहें, महावीर ने जों कहा है-उसे अपने जीवन व्यवहार में अपनाएं। अनेकान्त, अहिंसा, अपरिग्रह की चेतना का अर्ध्वारोहण हो ।
तेयुप के सामूहिक महावीर अभ्यर्थना से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। तेरापंथ सभा मालाड के मंत्री सुरेश धोका तेयुप अध्यक्ष जयन्ती मादरेचा, बैंगलौर से समागत ज्ञानशाला पूर्व प्रभारी, राजेश कोठारी ने श्रद्धासिक्त विचार प्रस्तुत किए। साध्वी अतुलयशा जी ने कहा भगवान महावीर का जीवन आदर्श है उन्होंने मानव जाति के कल्याण के लिए साधुत्व स्वीकार करके महान सूत्र दिए हैं।
साध्वी सुदर्शना प्रभाजी, साध्वी अतुल यशा जी, साध्वी राजुल प्रभा जी, साध्वी चौतन्य प्रभा जी और साध्वी शौर्यप्रभा जी ने – ‘महावीर हॉस्पिटल’ कार्यक्रम की मोहक प्रस्तुति दी और ‘जिनशासन का सुंदर उपवन’ – गीत का सामूहिक संगान कर परिषद में समा बांधा। तेरापंथ महिला मंडल मालाड की बहनों ने श्रद्धा- स्वर प्रस्तुत किए। साध्वी राजुल प्रभा जी और साध्वी चौतन्य प्रभा जी ने आज से ग्यारह वर्ष पूर्व, तुलसी जन्मशताब्दी के अवसर पर बीदासर वृहद्‌ दीक्षा समारोह में महाश्रमण जी श्रीमुख से श्रेणी आरोहण किया। आज के दिन दीक्षा प्रदाता के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए अपने अनेक अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि गुरुकृपा से हम साध्वी श्री डॉ. मंगलप्रज्ञा जी के सान्निध्य में पूर्ण समाधि के साथ विकास कर रहे हैं। कार्यक्रम का कुशल संचालन साध्वी श्री सुदर्शन प्रभा जी ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स