अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार प्रेक्षाध्यान कार्यशाला के अंतर्गत शिविर का आयोजन हनुमंत नगर सभा भवन में 25.11.24 किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रेक्षा प्रशिक्षिका राजूल जी चोपड़ा एवं शिल्पी जी भंडारी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष सरोज जी दुगड़ ने नवकार मंत्र के द्वारा की। मंडल की बहनों ने प्रेक्षा गीत का संगान किया।
राजूल जी चोपड़ा ने प्रेक्षा ध्यान क्या है इस विषय में विस्तार से बतलाया। इससे क्या-क्या फायदे होते हैं यह भी समझाया। शिल्पी जी चोपड़ा ने सभी बहनों को योगासन करवाया और इसकी महत्वता बतलाई। बहनों ने बड़े ही उत्साह से इसमें भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष मीनाक्षी बोथरा ने किया एवं मंत्री मीनाक्षी देरासरिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।
