Jain Terapanth News Official Website

टीपीएफ द्वारा टीपीएफ कनेक्ट एंड कोलैबोरेशन-2024 का आयोजन : बैंगलोर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक 24 नवंबर, 2024 को टीपीएफ, बैंगलोर वेस्ट ब्रांच ने ‘संडेज़ इन फनवेज़’ सीरीज़ के अंतर्गत टीपीएफ कनेक्ट एंड कोलैबोरेशन-2024 का आयोजन स्पोर्टिंगो, आर.आर. नगर में किया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई। इसके बाद टीपीएफ, बेंगलुरु वेस्ट के अध्यक्ष श्री ललित जी बेगानी द्वारा स्वागत वक्तवय दिया गया। उन्होंने सदस्यों को आगामी टीपीएफ इवेंट्स के बारे में जानकारी दी और आगामी कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने की प्रेरणा दी। इसके बाद, सदस्यों ने अपना परिचय दिया और अपने इंटरेस्ट्स और हॉबीज़ साझा किए, जिससे एक आपसी जुड़ाव और नेटवर्किंग का माहौल बना।
दक्षिण ज़ोन अध्यक्ष श्री विक्रम जी कोठारी ने टीपीएफ की विभिन्न परियोजनाओं और उद्देश्यों के बारे में जानकारी साझा की। दक्षिण ज़ोन मंत्री श्री भरत भंसाली दक्षिण ज़ोन पूर्व मंत्री श्री श्रवण सियाल और टीपीएफ उपाध्यक्ष श्री संजय मालू की विशेष उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और अधिक प्रेरणादायक बनाया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण खेल कूद का आयोजन रहा, जिसमें टीपीएफ के मंत्री श्री कौशल खटेड़ ने अपने अनोखे और मज़ेदार कमेंट्री अंदाज से माहौल को जीवंत बना दिया। उनकी कमेंट्री ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया और आयोजन में हास्य और जोश का समावेश किया। टीपीएफ के कोषाध्यक्ष श्री आशुतोष नाहर, सहमंत्री दीक्षा जैन और कार्यक्रम के संयोजक श्री विशाल जैन और श्री निहाल बैद की भूमिका इस आयोजन को सफल बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण रही। इस आयोजन में 50 से अधिक सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में, सभी सदस्यों ने खेल कूद का आनंद लिया और स्वादिष्ट नाश्ते के साथ इस रविवार को यादगार बनाया। यह आयोजन न केवल मनोरंजन बल्कि आपसी जुड़ाव, सहयोग और आध्यात्मिकता की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स