Jain Terapanth News Official Website

निशुल्क बी.पी. एवं शुगर टेस्ट कैंप का आयोजन : राजराजेश्वरी नगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ युवक परिषद, राजराजेश्वरी नगर द्वारा संचालित आचार्यश्री तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर एवं डेंटल केयर केंगेरी द्वारा केंगेरी सैटलाइट टाउन पार्क में निःशुल्क बी.पी. एवं शुगर टेस्ट कैंप का आयोजन किया गया। कैंप की शुरुआत सामूहिक नवकार मंत्र के उच्चारण से की गई। पार्क में आए लोगों को एटीडीसी में कितने कम मूल्यों में टेस्टिंग करते हैं इस बारे में जानकारी दी गई। साथ में एटीडीसी के ब्राउचर्स भी बांटे गए। लगभग 90 लोगों ने इस कैंप का लाभ लिया। लोगों ने केंगेरी में एटीडीसी की शुरुआत करने पर उन्हें होने वाले लाभ के लिए तेरापंथ युवक परिषद आर.आर. नगर की सराहना की।
इस कैंप के प्रायोजक स्वर्गीय कमल सिंह पगारिया की पुण्य स्मृति में श्री अमित पगारिया परिवार लाडनूं-बैंगलौर थे। इस अवसर पर मंत्री श्री सुपार्श पटावरी, निवर्तमान अध्यक्ष श्री विकाश छाजेड़, कोषाध्यक्ष श्री गौतम नाहटा, एटीडीसी टीम से श्री सुशील भंसाली, श्री महेश मांडोत एवं श्री महावीर दक ने अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाई।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स