अभातेममं द्वारा निर्देशित, तेरापंथ महिला मंडल, गुलाबबाग द्वारा स्वस्थ परिवार स्वस्थ समाज के अंतर्गत कैंसर जागरूकता कार्यक्रम एवं टॉक शो का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आगाज हुआ वॉकथॉन के द्वारा जो तेरापंथ भवन से लेकर मार्केटिंग यार्ड तक हुआ और इसमें पूरे देश में अभातेममं से जो नारे और पोस्टर्स दिए हुए है उन नारो को दर्शाते हुए बताया गया कि मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं और 50 महिलाओं ने जीत लेंगे हम वॉकथॉन में हिस्सा लिया। रैली में डॉक्टर गौरव डाक्टर ऐश्वर्या जो कि कैंसर स्पेशलिस्ट हैं, वह और उनकी टीम भी शामिल थे। रैली के पश्चात टॉक शो कार्यक्रम का प्रारंभ उपासिका श्रीमती सीमा डूंगरवाल ने नमस्कार महामंत्र के द्वारा किया। उसके पश्चात महिला मण्डल की बहनों ने प्रेरणा गीत का संगान किया।
अध्यक्ष श्रीमती शांता संचेती ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और अभातेममं कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती सीमा बैद ने साल भर में हुए कैंसर के कार्यक्रम की जानकारी दी। टॉक शो के माध्यम से महिलाओं में कैंसर कितनी तरह का होता है उसके लक्षण और उपचारों के बारे में बताया तथा कहा कि शुरुआती पहचान अधिक सफल उपचार प्रभावित अंग के आधार पर अलग-अलग कैंसर के अलग-अलग लक्षण होते हैं। आप कैंसर की स्क्रीनिंग करवा सकते हैं, टीका लगवा सकते हैं और शारीरिक रूप से आप संतुलित आहार और स्वस्थ जीवन शैली का पालन करें। इसलिए रहो कैंसर से दो कदम आगे डॉक्टर गौरव और डॉक्टर ऐश्वर्या ने समझाया। महिला मण्डल की बहनों के द्वारा 4100 रुपए की राशि गरीबों की जांच के लिए सदर अस्पताल में भेंट की गई। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री रेखा डागा ने किया और आभार ज्ञापन कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती बिंदु बोरड़ ने किया।
