चि. सौरभ जैन, सुपुत्र श्री विनोद जी धर्मावत उदयपुर निवासी का शुभ विवाह सौ. का. रुनझुन धींग सुपुत्री श्री मनोहर जी धींग उदयपुर निवासी के साथ 22.11.2024 को फाइव स्टार गार्डन, उदयपुर में जैन संस्कार विधि से आयोजित हुआ। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर द्वारा मुख्य संस्कारक श्री सुबोध जी दुग्गड़, सहायक संस्कारक श्री पंकज जी भण्डारी, श्री मनोज जी लोढ़ा द्वारा विवाह संस्कार सम्पन्न करवाया गया। सामूहिक नमस्कार महामंत्र, उपसर्गहर स्त्रोत, भगवान पार्श्वनाथ स्तुति एवं विभिन्न शक्तिशाली मंत्रो के उच्चारण, भगवान महावीर स्वामी की स्तुति, एवं मंगलपाठ द्वारा प्रक्रिया सम्पन्न हुई।
तेयुप, उदयपुर के अध्यक्ष श्री भूपेश जी खमेसरा ने सभी का स्वागत करते हुए अधिकाधिक कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से आयोजित करने का आह्वान किया। मंगलभावना पत्र, विवाह प्रमाण पत्र भेंट किए गए। नव दम्पत्ति, परिजनों एवं उपस्थित समाजजनों को त्याग-प्रत्याख्यान की प्रेरणा दी गयी। वर-वधू के परिजनों द्वारा तेरापंथ युवक परिषद, उदयपुर को अर्थ सहयोग प्रदान किया गया। ज्ञातव्य है दोनों परिवार स्थानकवासी सम्प्रदाय से हैं। इस अवसर पर तेयुप उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र जी बोहरा एवं तेयुप सहमंत्री श्री विनीत जी फुलफगर भी उपस्थित रहे। आभार एवं धन्यवाद की रस्म तेयुप मंत्री साजन मांडोत ने अदा की।
