Jain Terapanth News Official Website

कैंसर जागरूकता अभियान रैली का आयोजन : वसई

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अभातेममं द्वारा निर्देशित कैंसर जागरूकता अभियान रैली का आयोजन तेरापंथ महिला मंडल, वसई द्वारा दिनांक 23.11.2024 को किया गया। कैंसर जागरूकता वॉकथॉन एवं टॉक शो कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम का आगाज हुआ वॉकथॉन के द्वारा तेरापंथ भवन से लगभग 1.30 किमी का हुआ। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित नारे और पोस्टर्स दिए हुए है उन नारों के द्वारा जन-जन में जागरूकता जगाने का प्रयास किया गया। ‘मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं’, ‘जस्बे से जीतेंगे हम’, ‘हारना नहीं हराना है’। वॉकथॉन में 18 बहनों ने हिस्सा लिया। यह वॉकथॉन शिव क्लीनिक चिकित्सालय में संपन्न हुई, जहाँ डॉक्टर अनीता मेहता के द्वारा एक टॉक शो आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने सभी महिलाओं को कैंसर कितनी तरह का होता है, उसके लक्षण और उपचारों के बारे में बताया। शुरुआत में पहचान हो तो अधिक सफल उपचार होता है प्रभावित अंग के आधार पर अलग-अलग कैंसर के अलग-अलग लक्षण होते हैं आप कैंसर की स्क्रीनिंग करवा सकते हैं टीका लगवा सकते हैं और शारीरिक रूप से आप संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली का पालन करें। ठंडे पेय पदार्थ और गर्म चीज का थैली में प्रयोग नहीं करें। महिला मंडल के इस कार्य के लिए सभी ने बहुत सराहना की। स्वागत एवं आभार तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष चंदा गोखरू जी ने किया। सभी बहनों का अच्छा सहयोग रहा।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स