Jain Terapanth News Official Website

‘विसर्जन भावना’ कार्यक्रम का आयोजन : मदुरै

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार, तेरापंथ महिला मंडल, मदुरै द्वारा ’विसर्जन भावना’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से मंडल की महिलाओं ने अपने घरों से अतिरिक्त सामान एकत्रित किया और जरूरतमंद लोगों को वितरित किया।
NMR SUBRAMANYAM  PRIMARILY RESIDENTIAL अनाथ आश्रम गए। 1 से 10 साल के बच्चों को दवाइयां, चप्पल, कपड़े, बिस्कुट, खिलौने आदि चीज वितरण किया। मंडल की बहनों ने बच्चों को नमस्कार महामंत्र का जाप और महाप्राण ध्वनि का प्रयोग करवाया। इस कार्यक्रम के पीछे का उद्देश्य था-दान के महत्व को बढ़ावा देना और जरूरतमंद लोगों की मदद करना है। ‘दान से बड़ा कोई सुख नहीं, दान से बड़ा कोई आनंद नहीं’ उक्त जानकारी मंत्री सुनीता कोठारी ने दी।

????????????

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स