तमिलनाडु के तिरुपुर जिले के समनकोटे में गायत्री आश्रम में मुनि श्री दीपकुमार जी ठाणा-2 के सान्निध्य में गायत्री परिवार द्वारा आश्रम में टयूलिप स्कूल के लगभग 150 बच्चों के मध्य कार्यक्रम हुआ। जिसमें स्कूल की टीचर, गायत्री आश्रम के कार्यकर्तागण आदि उपस्थित थे।
मुनि श्री दीपकुमार जी ने कहा कि विद्यार्थी अवस्था में स्कूली शिक्षा के साथ सद्गुणों का विकास भी करना चाहिए। स्कूली शिक्षा आजीविका भले दिला दे पर सद्गुणों के बिना अच्छे मानव नहीं बन सकते। जीवन में क्षमा, मृदुता, नैतिकता का विकास करना चाहिए साथ में कभी नशा नहीं करना ऐसा संकल्प आपके भविष्य को उज्ज्वल बना सकता है। मुनिश्री ने एक प्रेरक कहानी भी बच्चों को सुनाई।
कार्यक्रम का संचालन गायत्री परिवार के दक्षिण भारत विभाग के प्रचारक श्री ऐरावत सिंह राजपुरोहित ने किया। कार्यक्रम में तिरुपुर तेरापंथी सभा अध्यक्ष अनिल जी आंचलिकता, प्रकाशजी दूगड़ उपस्थित थे।
