अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मण्डल द्वारा राजनगर तेरापंथ महिला मंडल द्वारा स्वस्थ परिवार स्वस्थ समाज के अन्तर्गत कैंसर जागरूकता कार्यक्रम वॉकथॉन एवं टॉक शो का आयोजन भिक्षु बोधि स्थल में किया गया। दिनांक 22.11.2024 को साध्वी श्री मंजूयशा जी ठाणा-4 के सान्निध्य में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला दो चरणों में आयोजित की गई।
प्रथम चरण में स्थानीय महिला मंडल की बहनों द्वारा वॉकथॉन/रैली भिक्षु बोधि स्थल से लेकर राजनगर बस स्टैण्ड और वापस भिक्षु बोधि स्थल में पूरी हुई। इस रैली में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल से जो नारे और पोस्टर्स दिये हुए है उन नारो को दर्शाते हुए बताया गया कि ‘मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं’।
दूसरे चरण में कार्यशाला का आयोजन भिक्षु बोधि स्थल में आयोजित किया गया। कार्यशाला की शुरुआत साध्वीश्री द्वारा नमस्कार महामंत्र से की गई। उसके बाद महिला मण्डल की बहनों ने प्रेरणा गीत द्वारा मंगलाचरण किया। तत्पश्चात् महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती सुधा जी कोठारी ने सभी पदाधिकारीयो एवं कार्यशाला में नाथद्वारा से समागत कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. प्रियांक जी तलेसरा का स्वागत एवं अभिनंदन किया। तत्पश्चात् डॉ . प्रियांक जी तलेसरा ने कैंसर के लक्षण एवं उपचारों के बारे में बताया और कहा कि शुरुआती पहचान अधिक सफल उपचार प्रभावित अंग के आधार पर अलग-अलग कैंसर के अलग-अलग लक्षण होते हैं। उन्होंने बताया कि शारीरिक रूप से हमे संतुलित आहार लेना चाहिए और स्वस्थ जीवन शैली का पालन करना चाहिए। डॉ. तलेसरा ने बताया कि यह शरीर किराए का है, हमने शरीर का ध्यान नहीं रखा तो यह हमारी काया को कष्ट देगा। 24 घंटों में से कम से कम 2 घंटे हमे अपने लिये जरूर निकालने चाहिए जिसमें योग और प्राणायाम, आसन आदि करने चाहिए। उन्होंने बताया कि दिमाग हमारे शरीर पर काबू रखता है इसलिए सबसे पहले दिमाग को स्वस्थ रखना चाहिए।
भिक्षु बोधि स्थल अध्यक्ष श्रीमान हर्षलाल जी नवलखा ने भी इस कार्यशाला पर अपने विचार रखे और नाथद्वारा से पधारे डॉ. प्रियांक जी तलेसरा का सभा की तरफ से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। साध्वी श्री मंजूयशा जी ने कहा कि जो व्यक्ति संतुलित जीवन जीता है वह स्वस्थ रहता है। कार्यशाला में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्या श्रीमती डॉ. नीना जी कावड़िया की भी उपस्तिथि रही।
कार्यशाला का कुशल संचालन महिला मंडल मंत्री श्रीमती चेष्टा जी धोका ने किया। आभार ज्ञापन श्रीमती अनामिका जी सहलोत द्वारा किया गया। अंत में टॉक शो के माध्यम से बहनों ने डॉ. साहब से सवाल जवाब किए।
