अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ कन्या मण्डल के निर्देशन में दिनांक 22.11.2024, शुक्रवार को ‘आओ संवारे बच्चों का कल’ कार्यक्रम का आयोजन मालगाल स्थित सरकारी स्कूल में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से हुआ। कन्या मंडल की संयोजिका सुश्री ध्वनि गन्ना ने सभी का स्वागत किया। महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती मंजू गादिया ने स्कूल के बच्चों को बड़े होकर अपने व्यावसाय के साथ समाज की सेवा भी करने की प्रेरणा दी। सुश्री खुशी मांडोत ने बच्चों को उदाहरण के माध्यम से खान-पान की शुद्धता के बारे में बताया। सुश्री मोनिशा मांडोत ने विद्यार्थियों को एक्टिविटीज करवाई। बच्चों को गिफ्ट्स भी दिए। सभी का आभार ज्ञापन श्रीमती मोनिका गांधी ने किया। कार्यक्रम में महिला मंडल की पदाधिकारी एवं स्कूल की प्रशिक्षक भी उपस्थित रही।