अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला की वर्कशॉप का छठा एवं सातवां चरण नवंबर माह में 15 दिन के अंतराल से तेरापंथ महिला मंडल, बालोतरा द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय इंदिरा गांधी नगर, बालोतरा मे किया गया। महिला मंडल मंत्री रेखा बालड़ ने बताया कि सर्वप्रथम महिला मंडल अध्यक्षा निर्मला देवी संकलेचा के द्वारा जय जिनेंद्र से बच्चों का अभिवादन करते हुए नमस्कार महामंत्र से कार्यशाला का प्रारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम में लगभग 160 बच्चे उपस्थित हुए। कार्यशाला प्रारूप के अनुसार सहमंत्री रेखा भण्डारी द्वारा महाप्राण ध्वनि का नौ बार प्रयोग करवाया गया व उसके लाभ भी बताए गए। अभातेममं सदस्य एवं मारवाड़ क्षेत्र प्रभारी मीना जी ओस्तवाल ने पोस्टर के माध्यम से बच्चों को हेल्दी फूड के बारे में बहुत ही अच्छे से समझाया। ‘पहले तोले फिर बोले’ विषय पर ज्ञानशाला की मुख्य प्रशिक्षिका रानी जी बाफना के द्वारा कहानी के माध्यम से बच्चों को प्रेरणा दी गई कि हमेशा बोलने से पहले सोचें-समझें और चिंतनपूर्वक बोले और दूसरा विषय हेल्दी फूड हैबिट्स के बारे में पूर्व मंत्री संगीता जी बोथरा ने बच्चों को समझाया कि खाना कैसा खाना चाहिए, वह खाने में क्या खाना चाहिए इसके बारे में बहुत ही अच्छी अच्छी बातें बच्चों को समझाईं और विद्यालय के बच्चों के द्वारा भी पहले तोले फिर बोले एवं हेल्दी फूड हैबिट्स दोनों विषय पर बहुत ही अच्छे विचार व्यक्त किए गए और बच्चों से प्रश्न उत्तर भी पूछे गए।
विद्यालय के प्रिंसिपल धीरा राम जी डिगलर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय के बच्चों में वह उनके परिवार में जो संस्कार और जो बच्चों का सर्वांगीण विकास हुआ है वह उनमें बदलाव आया है उसमें तेरापंथ महिला मंडल की बड़ी भूमिका रही है इसके लिए तेरापंथ महिला मंडल का धन्यवाद व्यक्त किया। प्रसार-प्रचार मंत्री समता जी भंसाली के द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से बच्चों को पॉजिटिव अफर्मेशन के साथ कार्यशाला का समापन करवाया गया। सहमंत्री रेखा भंडारी एवं कोषाध्यक्ष पुष्पा जी सालेचा की तरफ से सभी बच्चों को बिस्किट वितरित किए गए एवं प्रश्न उत्तर के जवाब देने वाले एवं प्रस्तुति देने वाले सभी बच्चों को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन महिला मंडल मंत्री रेखा बालड़ ने किया और आभार व्यक्त कोषाध्यक्ष पुष्पा जी सालेचा ने किया। इस कार्यक्रम में महिला मंडल की निवर्तमान अध्यक्ष अयोध्या देवी ओस्तवाल एवं विद्यालय के अन्य अध्यापक भी उपस्थित थे।
![Jain Terapanth News](https://secure.gravatar.com/avatar/48691bad469191eea1dd37b65a3e0724?s=96&r=g&d=https://jainterapanthnews.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)