Jain Terapanth News Official Website

आध्यात्मिक मिलन व स्वागत समारोह का आयोजन : आमेट

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

साध्वी श्री विशदप्रज्ञा जी ठाणा-4 व साध्वी श्री परमप्रभा जी ठाणा-3 का आध्यात्मिक मिलन हुआ। साध्वी श्री परम प्रभा जी ठाणा-3 मार्बल एसोसिऐन केलवा रोड से 9 किलोमीटर का मंगल विहार कर आमेट पधारे। श्रीमान संपतलाल जी चोरड़िया के निवास स्थान-शीतल गेस्ट हाउस वाली गली में स्वागत-अभिनंदन का कार्यक्रम रखा गया। साध्वी श्री प्रशमयशा जी, साध्वी श्री मननयशा जी, साध्वी श्री मंदारप्रभा जी ने गितिका द्वारा स्वागत-अभिनंदन किया। साध्वीश्री जी ने कहा कि गुरु उसी शिष्य से प्रभावित होता है। जो शिष्य धर्मसंघ की प्रभावन को बढ़ाता है। वही शिष्य महान बन सकता है।
तेरापंथ सभा अध्यक्ष यशवंत कुमार जी चोरड़िया, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष संगीता जी पामेचा ने संभाषण द्वारा स्वागत-अभिनंदन किया। रास्ते की सेवा में तेरापंथ सभा, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद आदि ने रास्ते की सेवा-उपासना का लाभ लिया। कार्यक्रम की जानकारी रजद प्रतिनिधि पवन कच्छारा ने दी।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स