Jain Terapanth News Official Website

कैंसर जागरूकता रैली एवं टॉक शो का आयोजन : गुवाहाटी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित स्थाई प्रकल्प स्वस्थ परिवार स्वस्थ समाज के अंतर्गत चल रहे एक वर्षीय कैंसर जागरूकता अभियान के तहत कैंसर जागरूकता रैली व टॉक शो का आयोजन तेरापंथ महिला मंडल द्वारा किया गया। रैली का शुभारंभ सभा अध्यक्ष श्री बाबूलाल जी सुराणा द्वारा नमस्कार महामंत्र व मंगल पाठ से हुआ। रैली महावीर स्थल से फैंसी बाजार होते हुए तेरापंथ धर्मस्थल पहुंची। इस रैली में पोस्टर व नारों के द्वारा यह दर्शाया गया कि मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं। रैली का एकमात्र उद्देश्य था कि समाज व्यसनमुक्त बने व खानपान शुद्ध हो जिससे कि कैंसर जैसी घातक बीमारी से काफी हद तक बचा जा सके। तत्पश्चात टॉक शो का आयोजन तेरापंथ धर्मस्थल में किया गया, जिसकी शुरुआत नमस्कार महामंत्र व प्रेरणा गीत से हुई। अध्यक्ष श्रीमती अमराव देवी बोथरा ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया व जागरूकता अभियान की जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में जयपुर के महात्मा गांधी हॉस्पिटल से पधारे स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ विजय जी नाहटा एवं डॉ. रूना विश्वास दत्ता थे। संयोजिका श्रीमती पिंकी बैगानी व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्रीमती सुचित्रा छाजेड़ ने दोनों डॉक्टरों का परिचय दिया। तेरापंथ महिला मंडल सहित सभी संघीय संस्थाओं द्वारा डॉक्टर का सम्मान किया गया। डॉ विजय जी नाहटा ने ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण के बारे में बताने के साथ स्व परीक्षण के बारे में भी अच्छे से समझाया। 40 वर्ष से ऊपर की महिलाओं में गर्भाशय से संबंधित होने वाली बीमारियों के लक्षणों तथा उनके रोकथाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस सेमिनार की दूसरी मुख्य वक्ता डॉ. रूमा विश्वास दत्ता ने बहुत ही जोशीले और सरल अंदाज में स्वस्थ जीवन शैली के पांच गुड डाइट, एक्सरसाइज, पानी, अच्छी नींद, प्रॉपर वेट इन विषयों के बारे में बताया। बहनों की जिज्ञासाओं का समाधान भी डॉक्टरों द्वारा किया गया। कार्यशाला में मारवाड़ी महिला सम्मेलन, मारवाड़ी युवा मंच कामाख्या शाखा, स्थानकवासी संप्रदाय, दिगंबर जैन संप्रदाय, उल्लास महिला समिति तथा सभी संघीय संस्थाओं के पदाधिकारी गण व सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती शिखा बोथरा, श्रीमती पिंकी बैगानी, श्रीमती रजनी पगारिया, श्रीमती शर्मिला महणोत का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री श्रीमती ममता दुगड़ ने किया। श्रीमती शिखा बोथरा ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंडल के सभी बहनों की का सराहनीय योगदान व उपस्थिति रही। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रचार-प्रसार मंत्री विनीता सुराणा ने दी।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स