अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के त्रिआयाम सेवा, संस्कार संगठन जिसमें मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद, साउथ हावड़ा द्वारा क्लब टाऊन रिवर्डल अपार्टमेंट ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के साथ स्वेच्छा रक्तदान शिविर का आयोजन 17.11.24 को क्षेत्र के क्लब टाऊन रिवर्डल में सुबह 9ः30 बजे से शुरू हुआ। रक्तदान शिविर का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के संगान से हुआ। परिषद् के उपाध्यक्ष श्री विक्रम भंडारी ने उपस्थित सभी का स्वागत अभिनन्दन किया।
शिविर में क्लब टाऊन रिवर्डल अपार्टमेंट ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अनिल दुगड़, प्रबंधन समिति सदस्य, कार्यसमिति सदस्य, साधारण सदस्य की अच्छी उपस्थिति रही। रक्तदान में कुल 76 यूनिट का रक्त संग्रह हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में उपाध्यक्ष एवं ब्लड डोनेशन ड्राइव के पर्यवेक्षक श्री विक्रम भंडारी, उपाध्यक्ष श्री पारस बरडिया, सहमंत्री श्री सुनीत नाहटा एवं संयोजक श्री अभिषेक खटेड़, श्री भरत भंडारी, श्री अजीत दुगड़, श्री भानु प्रताप चोरड़िया, श्री सुमीत बैद, श्री प्रवीण बैंगानी का विशेष श्रम रहा।
उपाध्यक्ष श्री विक्रम भंडारी ने प्रायोजक श्रीमती उषा देवी केशरी चंद सुखानी एवं क्लब टाऊन रिवर्डल अपार्टमेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अनिल दुगड़ एवं सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।
और भी
नौ चारित्रात्माओं का आध्यात्मिक मिलन : उदयपुर
January 3, 2025
संस्कारशाला का आयोजन : गुलाबबाग
January 3, 2025
बोटल क्रशर मशीन का उद्घाटन : सी-स्कीम, जयपुर
January 3, 2025