Jain Terapanth News Official Website

कैंसर जागरूकता अभियान के अंतर्गत टॉक शो एवं वॉकथॉन रैली का आयोजन : गांधीनगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में दिनांक 21.11.2024 को तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में आयोजित कैंसर जागरूकता अभियान के अंतर्गत टॉक शो एवं वॉकथॉन रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण से किया गया। अध्यक्ष रिजु डूंगरवाल ने सभी का स्वागत किया।
टॉक शो की मुख्य वक्ता स्पर्श हॉस्पिटल की ऑंकोलोजिस्ट डॉक्टर प्रत्युषा ईगा ने कहा कि कैंसर होने का मुख्य कारण है शरीर में असामान्य कोशिकाओं का अनियंत्रित विभाजन। विश्व में कैंसर के कारण मृत्यु अधिक हो रही है। भारतीय महिलाओं में स्तन कैंसर ज्यादा पाया जाता है। डॉक्टर ने इसके कारण बताए और कहा कि हम इससे बच सकते हैं अगर समय पर जांच और चिकित्सा मिले तो। 40 वर्ष की उम्र के बाद महिलाओं को कुछ वर्ष के अंतराल में मैमोग्राम करवाना चाहिए और मोटापा कम करें, नियमित रूप से कसरत करें और सेल्फ एग्जामिनेशन करें। कैंसर के शुरुआती स्टेज में हम रेडिएशन कीमोथेरेपी और सर्जरी के द्वारा कैंसर को ठीक कर सकते हैं। काफी बहनों ने डॉक्टर से कैंसर के बारे में अपनी जिज्ञासाएं रखीं, जिसे डॉक्टर ने बड़ी सरल भाषा में जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। कैंसर जागरूकता अभियान के अंतर्गत सामाजिक, शारीरिक, आध्यात्मिक और मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संगीता जीरावाला द्वितीय स्थान संगीता आंचलीया का सम्मान किया। टॉक शो के पश्चात मंडल ने कैंसर जागरूकता के लिए भवन से रैली निकाली जिसमें लोगों को कैंसर से जागरूक किया गया। इस रैली में डॉक्टर प्रत्युष्य ईगा ने भी भाग लिया। दीपावली के उपलक्ष में आयोजित अनासक्त भावना और स्वच्छता पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चंदा जी गिलूंडिया व द्वितीय स्थान स्वाती भंडारी का सम्मान किया गया।
मंत्री ज्योति संचेती उपाध्यक्ष लक्ष्मी बोहरा, लता गादीया, सहमंत्री वीणा पोरवाल, प्रमिला धोका, संगठन मंत्री पवन संचेती, कोषाध्यक्ष किरण गिलुंडिया प्रचार-प्रसार मंत्री संगीता आंचलिया पूर्व अध्यक्ष कांता जी लोढा, निर्मलाजी सोलंकी, शांति जी सकलेचा आदि बहनें उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन संयोजिका इन्दु खिवेसरा ने किया। आभार ज्ञापन सह-संयोजिका अनीता नाहर ने किया। टॉक शो और रैली में लगभग 50 बहनों की उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स