Jain Terapanth News Official Website

‘विसर्जन भावना’ कार्यक्रम का आयोजन : आर.आर नगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित तेरापंथ महिला मंडल, आर.आर. नगर बेंगलुरु द्वारा ‘विसर्जन भावना’ कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसके माध्यम से मंडल की महिलाओं ने अपने घरों से अतिरिक्त सामान एकत्र किया और जरूरतमंद लोगों को डिविनिटी मॉल के सामने, नाइनहली क्वार्टर्स, मैसूर रोड पर वितरण किया गया। सामान-कपड़े, खिलौने, पुस्तकें, बेडशीट, टूथब्रश, चॉकलेट्स आदि वितरित किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती सुमन पटावरी (अध्यक्ष), श्रीमती पदमा महेर (मंत्री), मंजू जी बोथरा (उपाध्यक्ष), शारदा जी बेद (संगठन मंत्री), रुचिका जी पटावरी और शांति जी पगारिया (कार्यकारिणी सदस्य) उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दान के महत्व को बढ़ावा देना और जरूरतमंद लोगों की मदद करना है।
दान से बड़ा कोई धर्म नहीं, दान से बड़ा कोई पुण्य नहीं। दान से बड़ा कोई सुख नहीं, दान से बड़ा कोई आनंद नहीं यह पहल न केवल जरूरतमंद लोगों की मदद करती है, बल्कि समाज में दान की भावना को भी बढ़ावा देती है।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स