अभातेममं के निर्देशन में इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत आज स्थानीय एम.ई. स्कूल, कांटाबांजी में चौथी कार्यशाला आलस्य न करके समय का सदुपयोग करना विषय पर आयोजन (विद्यार्थियों के साथ) किया गया। बच्चों के बीच स्टोरी प्रतियोगिता रखी गई। लगभग 15 बच्चों ने प्रेरणास्पद कहानियां सुनाई। कार्यक्रम में लगभग 50 बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों को जैन धर्म की सामान्य जानकारियां बताई गई। तत्पश्चात कंपटीशन के अनुसार बच्चों ने अपनी-अपनी कहानियां प्रस्तुत की। कार्यशाला के दौरान स्कूल में आए इंस्पेक्शन अधिकारी ने भी हिस्सा लिया एवं महिला मंडल की सदस्यों से अनुरोध किया कि वह बीच-बीच में आकर बच्चों को इसी तरह प्रोत्साहित करते रहें। कंपटीशन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कृत किया गया एवं अगली कार्यशाला का विषय बताकर उन्हें तैयारी करने के लिए कहा गया।
अंत में सभी बच्चों को संकल्प करवाया गया कि वह जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार का नशा न करें। बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ नशा न करने का संकल्प किया। स्कूल की प्रिंसिपल ने भी अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि स्कूल के अन्य बच्चे भी आपकी कार्यशाला को अटेंड करना चाहते हैं। प्रिंसिपल ने महिला मंडल का आभार प्रकट करते हुए कहा की हमारे बच्चें अच्छी अच्छी बातें सीख रहे हैं और उनका विकास हो रहा है। अंत में सभी बच्चों को चॉकलेट दिया गया। महिला मंडल ने भी प्रिंसिपल का आभार प्रकट किया की वे हमें बच्चों के साथ इतना समय दे रही हैं।