Jain Terapanth News Official Website

‘ए वे टू हैप्पीनेस’ संस्कारशाला का आयोजन : भिवानी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

समृद्ध राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत अभातेममं द्वारा निर्देशित संस्कारशाला-‘ए वे टू हैप्पीनेस’ विषय-‘हैल्थी फूड हैबिट’ कार्यशाला का आयोजन तपोमूर्ति मुनि श्री पृथ्वीराज जी के सान्निध्य में पीएम श्री गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकंडरी स्कूल, भिवानी में तेरापंथ महिला मंडल भिवानी द्वारा किया गया। एवं ‘आओ संवारे बच्चों का कल’ का आयोजन कन्या मंडल, भिवानी द्वारा किया गया।
कार्यशाला का आरंभ मुनि श्री पृथ्वीराज जी द्वारा नमस्कार महामन्त्र के द्वारा किया गया। महिला मंडल मंत्री संस्कृति जैन ने बच्चो को जय जिनेन्द्र करते हुए कार्यशाला के विषय के बारे में अवगत कराया। तपोमूर्ति मुनि श्री पृथ्वीराज जी ने बच्चों को सरल शब्दों में खान पान के बारे में बताया कि हैल्थी भोजन के कई फायदे हैं, जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों को प्रभावित करते हैं। जब हम पौषक तत्वों से भरपूर फल और सब्जियाँ खाते हैं, तो न केवल हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है, बल्कि हमारी मानसिक स्थिति भी बेहतर होती है। सूर्यास्त से पहले हल्का और स्वस्थ भोजन करना शरीर और स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकता है। जंक फूड में ऐसे तत्व पाए जाते है जो आप बच्चों की कार्यक्षमता और
एकाग्रता को प्रभावित करते है। स्कूल प्राचार्य पुष्पा लता जी ने मुनिश्री जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि मुनिश्री ने बच्चों को बहुत उपयोगी जानकारी दी है।
महिला मंडल अध्य्क्ष सीमा जैन और कन्या मंडल प्रभारी आरती जैन ने प्रिंसिपल मैडम को पुस्तक भेंट में देते हुए उनका आभार व्यक्त किया। महिला मंडल की तरफ से लगभग 300 बच्चियों को बिस्कुट वितरित किए गए। महिला मंडल ने स्कूल में बच्चियों के प्रयोग के लिए 10 कंप्यूटर टेबल व 20 कुर्सियां भेंट की। कन्या मंडल की तरफ से अदिति ने अपना वक्तव्य दिया। महिला मंडल से उपासिका मधु जैन, प्रेक्षावाहिनी सह-संयोजिका सुमन जैन, सहमंत्री सुदेश जैन, मीनाक्षी जैन, रानी जैन, अनिता जैन व सभा अध्यक्ष सन्मति जैन, कोषाध्यक्ष बैजनाथ जैन ज्ञानशाला संयोजक विजय जैन, देवीचन्द जैन, स्कूल स्टाफ व मनोज शर्मा उपस्थित रहे।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स