Jain Terapanth News Official Website

बारह व्रत दीक्षा कार्यशाला का आयोजन : हनुमंतनगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

दिनांक 20 नवंबर, 2024 को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित बारह व्रत दीक्षा कार्यशाला का आयोजन साध्वी श्री सिद्धप्रभा जी आदि ठाणा-4 के पावन सान्निध्य में तेरापंथ भवन, हनुमंतनगर में तेयुप एचबीएसटी हनुमंतनगर द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्री जी द्वारा नवकार महामन्त्र के मंगल मंत्रोचार से हुई। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन सभा मंत्री श्री हेमराज मांडोत द्वारा किया गया। तत्पश्चात परिषद अध्यक्ष श्री कमलेश झाबक ने सभी पधारे हुए श्रावक-श्राविकाओं का स्वागत करते हुए अपने व्यक्तव्य में ज्यादा से ज्यादा सभी को बारह व्रती बनने की प्रेरणा दी।
साध्वी श्री सिद्धप्रभा जी ने भगवान महावीर द्वारा प्रदत्त गृहस्थों को जीवन व्यपान के लिए आगर धर्म के बारे में बताते हुए श्रावक-श्राविकाओं बारह व्रती बनाने की प्रेरणा दी। साध्वी श्री जी ने आवश्यक हिंसा के अलावा संकल्पजा स्थूल हिंसा का कुछ अपवादों के साथ त्याग की प्रेरणा दी। इसके साथ साथ सम्यक् दीक्षा एवं गुरुधारना के बारे में समझाया। श्रावक-श्राविका समाज की बारह व्रत को लेकर जिज्ञासाओं का समाधान किया। 12 नियम एवं 14 नियमो की जानकारी दी। पानी को हमेशा छान कर पीने की प्रेरणा प्रदान की। सभा अध्यक्ष श्री गौतम जी दक, महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती सरोज जी दुगड़ ने अपने-अपने व्यक्तव्य में बारह व्रती बनने की शुभकामनाएं सम्प्रेषित की।
कार्यशाला में 16 नए सदस्यों ने बारह व्रत की दीक्षा धारण की। इस अवसर पर महिला मण्डल मंत्री मीनाक्षी जी देरासरिया, श्रीमती मंजू जी दक, जैन समय से श्री अशोक जी नागोरी, अभातेयुप से श्री गौतम जी खाब्या, तेयुप उपाध्यक्ष द्वितीय श्री देवेंद्र जी आंचलिया, सहमंत्री प्रथम श्री नवरतन जी बोल्या, सहमंत्री द्वितीय श्री रक्षित जी लोढा, कोषाध्यक्ष श्री धवल जी बोल्या, श्री ललित जी बोहरा, श्री प्रतीक जी पोरवाड़, श्री महावीर जी देरासरिया सहित स्थानीय संघीय संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं श्रावक-श्राविका समाज की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन उपाध्यक्ष प्रथम श्री राहुल जी मेहता ने किया। आभार ज्ञापित महावीर जी कटारिया ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स