अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार केजीएफ महिला मंडल के तत्वावधान में समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का छठा चरण ‘सत्य व ईमानदारी’ कार्यशाला का आयोजन श्री महावीर जैन स्कूल में किया गया। नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ कार्यशाला का प्रारंभ किया गया। महिला मंडल की बहनों के द्वारा महाप्राण ध्वनि का प्रयोग करवाया गया।
श्रीमती मनिषा बांठिया ने बच्चों को कैसे हम सत्य बोलकर लोगों का दिल जीत सकते है। कभी-कभी सत्य के कारण हमें बहुत सारी मुश्किलों का सामना व परिक्षा देनी पड़ सकती है लेकिन जब हम सत्य बोलते हैं तो बहुत सारे झूठ से बच जाते है व अंत मे सत्य की हमेशा जीत होती है। श्रीमती कविता हिंगड ने ईमानदारी के बारे मैं बताते हुए कहा कि हमेशा ईमानदार रहना चाहिए चाहे वो स्कूल हो, परिक्षा हो, पब्लिक प्लेस हो ट्राफिक सिग्नल हो या बिल भरना हो हमें हर जगह ईमानदार रहना चाहिये। कहानी के माध्यम से बच्चों को बहुत ही सुंदर तरीके से समझाया व जब हम सत्य व ईमानदार को जीवन में अपनाते हैं तो जीवन में रिगरेट होने से बच सकते हैं। कार्यक्रम में लगभग 62 बच्चों की उपस्थिति रही।
