प्रेक्षा कल्याण वर्ष के अवसर पर प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रेक्षावाहिनी द्वारा प्रेक्षाध्यान की सघन साधना एवं मासिक गोष्ठी के अंतर्गत भगवान की साधना कायोत्सर्ग का आयोजन तेरापंथ भवन, ठाणे (मुंबई) में आयोजित किया गया।
आचार्य तुलसी द्वारा रचित प्रेक्षा गीत का संगान सामूहिक रूप से किया गया। श्रीमती रेणु जी पारख ने प्रेक्षाध्यान का इतिहास व उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। श्रीमती चेतना जी बाफना द्वारा कायोत्सर्ग का आध्यात्मिक और वैज्ञानिक स्वरूप, संपूर्ण कायोत्सर्ग का प्रयोग के बारे में विशेष जानकारी प्रदान की गई।
प्रेक्षाध्यान का आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक आधार एवं दीर्घ श्वास प्रेक्षा का महत्व एवं प्रयोग श्रीमती रेणु जी पारख ने करवाएं। कार्यशाला का संचालन श्रीमती सीमा सांखला ने किया। कार्यशाला में 18 सहभागियों की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।
