Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि से नामकरण संस्कार : बेंगलुरु

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् निर्देशित तेरापंथ युवक परिषद, बेंगलुरु सेवा, संस्कार एवं संगठन के त्रिआयामी लक्ष्य की और सतत गतिमान है। निवासी एवं बेंगलुरु प्रवासी श्रीमती-श्री हनुमान जी के पौत्र एवं श्रीमती-श्री अभिमन्यु जी बाफना के पुत्र का जन्म नवंबर, 2024 को हुआ। नव शिशु का नामकरण संस्कार जैन संस्कार विधि से आपके निवास स्थान पर संस्कारक श्री आदित्य मांडोत ने निर्दिष्ट मंत्रों का उच्चारण करते हुए संपादित करवाया।
नव शिशु का नाम पनवीथ रखा गया। बाफना परिवार को मंगल भावना पत्रक एवं नामकरण पत्र भेंट किया गया। तेरापंथ युवक परिषद् के संस्कारक श्री आदित्य मांडोत ने नवशिशु को भावी जीवन की आध्यात्मिक मंगलकामनाएँ आशीर्वाद स्वरूप प्रदान की। बाफना परिवार ने तेरापंथ युवक परिषद के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बाफना पारिवारिक जनों की उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन मंगलपाठ से हुआ।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स