Jain Terapanth News Official Website

मंगल भावना समारोह का आयोजन : पचपदरा

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

कार्यक्रम का प्रारंभ मंगलाचरण कन्या मंडल द्वारा किया गया। तत्पश्चात महिला मंडल द्वारा भावुक गीतिका की प्रस्तुति दी गई। साध्वी श्री रतिप्रभाजी ठाणा-4 के सान्निध्य में सफलतम चातुर्मास की परिसंपन्नता पर मंगल भावना समारोह मनाया गया। पचपदरा के श्रावक समाज ने सर्वप्रथम गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कि आपने कृपा कर पचपदरा में साध्वी श्री रतिप्रभाजी ठाणा-4 का चातुर्मास प्रदान कराया।
इस अवसर पर साध्वीश्री जी ने पूज्यप्रवर के निर्देशानुसार चातुर्मास पूर्ण किया। यहाँ के भाई-बहनों में बहुत उत्साह व भक्ति, समर्पण, सरलता, देखने को मिली यहाँ लोगों में त्याग-तपस्या के प्रति जागरूकता व तत्व ज्ञान में बहुत रुचि है। यह आध्यात्मिक धरती है। तेरापंथ सभा के अध्यक्ष, युवक परिषद अध्यक्ष, ज्ञानशाला प्रभारी, महिला मंडल अध्यक्ष, मंत्री और अन्य श्राविकाओं द्वारा साध्वीश्री जी के प्रति अपने-अपने भावों से शुभकामनाएं व भावी आध्यात्मिक मंगलकामना की। और कहा आपकी आगामी इंगित यात्रा मंगलमय हो, आप लोगों को प्ररेणा देकर अपना व जन-जन का कल्याण हो, ऐसी भावना हम करते हैं। महिला मण्डल द्वारा सामूहिक गीत के द्वारा मंगलकामना की।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स