बीकानेर निवासी, लिलुआ प्रवासी सुश्री पूजा जैन और सुश्री प्रिया जैन (सुपुत्री श्री संजय जी-सपना जी जैन) का जन्म दिवस दिनांक 19.11.2024, मंगलवार को सुबह 08ः30 बजे उनके निवास स्थान पर जैन संस्कार विधि द्वारा उपासक और जैन संस्कारक श्री राकेश जी राखेचा द्वारा पूरे मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न करवाया गया। सभी ने संस्कारक की प्रेरणा से त्याग-प्रत्याखान किया। परिवार की ओर से श्री संजय जी जैन ने संस्कारक और तेयुप, लिलुआ का आभार ज्ञापन किया।
तेयुप लिलुआ के कार्यकारणी सदस्य श्री दीपक जी बागरेचा ने गैलरा परिवार को मंगल भावना पत्रक भेंट किया और कार्यकारणी सदस्य श्री राहुल जी चोपड़ा ने पूजा जी और प्रिया जी के उत्तम स्वास्थ्य और दिर्घायु जीवन की मंगलकामना की और जैन संस्कार विधि से कार्य करवाने के लिए गैलरा परिवार को साधुवाद दिया और पूरे मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम सम्पन्न करवाने के लिए उपासक और संस्कारक श्री राकेश जी राखेचा का आभार प्रकट किया।
जन्मदिवस के मंगल अवसर पर तेयुप, लिलुआ से कार्यकारणी सदस्य श्री दीपक जी बागरेचा, श्री राहुल जी चोपड़ा और सदस्य श्री सुमित जैन ने सहभागिता दर्ज कराई।
![Jain Terapanth News](https://secure.gravatar.com/avatar/48691bad469191eea1dd37b65a3e0724?s=96&r=g&d=https://jainterapanthnews.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)