तेरापंथ युवक परिषद, राजराजेश्वरीनगर द्वारा दिनांक 18.11.2024 को जैन संस्कार विधि से श्रीमान सुशीलजी प्रणत बदानी का नूतन गृह प्रवेश जैन संस्कार विधि से संस्कारक श्री दिनेश मरोठी ने नमस्कार महामंत्र एवं लोगस पाठ का स्मरण कर, पूर्ण विधि-विधान से मंत्रोचारण कर उनका अर्थ बताते हुए कार्यक्रम को सम्पन कराया।
कोषाध्यक्ष श्री गौतम नाहटा ने बदानी परिवार को नूतन गृह प्रवेश की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की। उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि आपके घर में कोई भी मांगलिक कार्य हो तो उसे जैन संस्कार विधि से करवाए। पूर्व अध्यक्ष श्री सुशील भंसाली ने भी बदानी परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। परिषद की और से बदानी परिवार को मंगलभावना पत्रक भेंट किया गया। उपस्थित सभी जनों को जैन विधि बहुत पसंद आई। अंत में प्रवक्ता उपासिका श्रीमती उर्मिला सुराणा ने सभी को मंगल पाठ सुनाया। संगठन मंत्री श्री संदीप बैद ने परिषद की तरफ से बदानी परिवार का आभार व्यक्त किया।
और भी
नव वर्ष पर वृहद मंगलपाठ का आयोजन : नागपुर
January 23, 2025
नव वर्ष पर मंगल पाठ का आयोजन : वाशी
January 23, 2025
प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन : साधना केंद्र, महरौली-दिल्ली
January 23, 2025