स्वस्थ परिवार स्वस्थ्य समाज योजना के अंतर्गत अभातेममं द्वारा निर्देशित, तेरापंथ महिला मंडल, भिवानी द्वारा ध्यान और एक्यूप्रेशर से सम्बंधित सहपरिवार कार्यशाला का आयोजन 13.11.2024 को भिवानी में मुनि श्री देवेन्द्र कुमार जी व तपोमूर्तिमुनि श्री पृथ्वीराज जी ठाणा-4 के सान्निध्य में हुआ। कार्यशाला की शुरुआत मुनि श्री देवेन्द्र कुमार जी द्वारा नमस्कार महामन्त्र के साथ हुई। महिला मंडल अध्यक्ष सीमा जैन डॉ. साहब का परिचय देते हए सभी का स्वागत किया।
मुख्य वक्ता के रूप में डॉ भारत भूषण जी ने आर्ट ऑफ लिविंग अर्थात जीने की कला के बारे में बहुत रोचक तरीके से बताया। उन्होंने कहा न भूत न भविष्य सिर्फ वर्तमान में जीना शुरू कर दें तो जीवन सफल बन सकता है। वर्तमान में जीना सीखना है तो दीर्घ श्वास बेहद जरूरी है। डॉ साहब ने आर्ट ऑफ लिविंग के गुरु श्री रविशंकर जी के बारे में बताते हुए कहा कि प्रेक्षा प्रेणता आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी प्रति श्री रविशंकर जी का बहुत आदर, स्नेह व आत्मीयता रही है। उन्होंने सभी भाई-बहनों को ध्यान का प्रयोग भी करवाया व परिवार में आपसी प्रेम और सामंजस्य के साथ रहने के टिप्स दिए। सभा अध्यक्ष सन्मति जैन ने डॉ भारत भूषण जी का पुस्तक देकर स्वागत किया। अंत में मंत्री संस्कृति जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया। बहुत अच्छी संख्या में भाई बहनों की उपस्थिति रही। अंत में मंगल पाठ के साथ कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यक्रम में उपासिका मधु, एडवोकेट सुरेंद्र जी जैन, सभा मंत्री विकास जैन, ज्ञानशाला संयोजक विजय जैन, मानक चंद नाहटा, महेन्द्र जैन, विजय नाहटा, टीपीफ मंत्री सौरभ जैन, प्रेक्षा वाहिनी सहसंयोजिका सुमन जैन, कन्या मंडल प्रभारी आरती जैन आदि उपस्थित रहे, कोषाध्यक्ष आरती जैन, शिखा जैन, सुदेश जैन आदि अनेक भाई-बहनों की उपस्थिति रही। अंत में मंगलपाठ के साथ कार्यशाला का समापन हुआ।
और भी
प्रेक्षाध्यान शिविर का आयोजन : फरीदाबाद
December 26, 2024
कैंसर जागरूकता अभियान : टिटिलागढ़
December 26, 2024