Jain Terapanth News Official Website

संस्कृति संकाय परीक्षा का आयोजन : भिवानी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

भिवानी मे संस्कृति संकाय के निर्देशानुसार दिनांक 9.11.24 एवं 10.11.24 को गुरुदेव की आसीम कृपा से जैन विद्या की परीक्षा भिवानी में तपोमूर्ति मुनि श्री पृथ्वीराज जी के सान्निध्य में पूर्ण प्रमाणिकता से संपन्न हुई। भिवानी जैन विद्या की स्थानीय संयोजक सुदेश जैन व सभा अध्यक्ष श्री सन्मति जैन की अध्य्क्षता में हुई। महिला मंडल मंत्री संस्कृति जैन व उपासिका मधु जैन, ज्ञानशाला भिवानी संयोजक विजय जैन उपस्थित रहे। तपोमूर्ति मुनि श्री पृथ्वीराज जी द्वारा मंगलपाठ के द्वारा पेपर ओपन कर परीक्षा का प्रारंभ किया गया। मुनि आर्जव कुमार जी ने सभी परीक्षार्थियों को मंगल भावना व्यक्त की।
जैन विद्या भाग 1 से 4 जिसमें कुल 10 परीक्षार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा दी। जैन विद्या भाग 8 से 9 लिखित परीक्षा में 3 परीक्षार्थीयों ने ऑनलाइन एवं 2 परीक्षार्थियों की लिखित परीक्षा सा आनंद संपन्न हुई। परीक्षा की समाप्ति के बाद सुनीता नाहटा, आरती जैन, अंजू जैन, रेणु नाहटा, विनीता जैन को जैन विद्या व आगम के पिछले साल के सर्टिफिकेट दिए गए।

??????

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स