अभातेयुप द्वारा निर्देशित त्रिआयामी लक्ष्यों की ओर तेयुप, इस्लामपुर सतत गतिमान है। चाड़वास निवासी इस्लामपुर प्रवासी स्व. श्री हनुमानमल जी दुगड के पौत्र एवं श्री अजय श्वेता दुगड के सुपुत्र के नामकरण संस्कार कार्यक्रम का आयोजन जैन संस्कार विधि से तेरापंथ भवन में करवाया गया।
इस कार्यक्रम में संस्कारक श्री प्रमोद जी सिंघी ने निर्दिष्ट विधि-विधान एवं मंगल मंत्रोच्चार से कार्यक्रम को संपादित किया। नवजात शिशु क़ो ग्रह एवं नक्षत्र के अनुसार तेजस नाम का सुझाव दिया गया जिसे परिवारिक जनों ने ‘ॐ अर्हम’ की ध्वनि से सहर्ष स्वीकार किया। परिषद द्वारा दुगड परिवार को मंगल भावना पत्रक एवं नामकरण पत्रक भेंट किया गया।
इस अवसर पर तेयुप अध्यक्ष श्री राकेश धाड़ेवा ने दुगड परिवार एवं नवजात शिशु के प्रति मंगलकामना एवं शुभकामना संप्रेषित करते हुए दुगड परिवार को जैन संस्कार विधि से कार्यक्रम करवाने के लिये साधुवाद दिया। दुगड परिवार ने जैन संस्कार विधि की भूरी-भूरी प्रशंसा की। तेरापंथ युवक परिषद इस्लामपुर का आभार व्यक्त किया एवं सभी मांगलिक कार्य जैन संस्कार विधि से करने की भावना व्यक्त की। कार्यक्रम का समापन संस्कारक द्वारा मंगल पाठ से किया गया।
