अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित कैंसर जागरूकता एवं हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन हनुमंत नगर महिला मंडल द्वारा हनुमंत नगर सभा भवन में 17.11.24. को Ramaiah medical college hospital के Dr Lakshmi Narayan P.S.& Team के नेतृत्व में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में एमएलए श्री रवि सुब्रमण्यम जी (बसवनगुड़ी), श्री मुकेश जी गादिया (आईआरएएस फाइनेंस ऑफिसर), 11, संबोधन व सम्मानों से अलंकृत श्रीमान मूलचंद जी नाहर अभातेममं की कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती शशि कला जी नाहर की उपस्थिति रही। एचबीएसटी सभा अध्यक्ष गौतम जी दक अपनी टीम के साथ पूर्ण सहयोग के लिए उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अ.भा.ते.म.मं. की कार्यकारिणी सदस्य शशिकला जी नाहर ने नवकार मंत्र से की। अध्यक्ष सरोज जी दूगड़ ने सभी का स्वागत किया। पूर्वाध्यक्ष मंजू दक, मंत्री मीनाक्षी देरासरिया, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी बोथरा ने सभी अतिथियों का परिचय दिया एवं मंडल के द्वारा माननीय श्री मूलचंद जी नाहर, मुख्य अतिथि गण, डॉक्टर एवं उनकी टीम का सम्मान किया गया। सभी ने अपने विचार रखें। डॉक्टर्स ने कहा की कुछ प्रकार के कैंसर का इलाज सही समय रहते किया जा सकता है। इससे घबरायें नहीं, उच्च मनोबल जागरूकता एवं सतर्कता से इसका सामना करें। सरकार द्वारा कैंसर के बचाव के लिए वैक्सीन तैयार की गई है, जिसे 10 साल से 15 साल की उम्र की कन्याओं को लगाई जाती है। एमएलए सर ने कहा कि जैन समाज अच्छा काम कर रहा है, जैन महिला मंडल भी काफी जागरूक है, उन्होंने उनके कार्य की सराहना की एवं कहा की वे हमेशा जैन समाज के साथ है एवं अपना सहयोग प्रदान करेंगे। डॉक्टर्स एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 170 लोगों का जांच परीक्षण किया गया। महिला मंडल एवं कन्या मंडल की टीम ने बड़े ही उत्साह से अपना दायित्व निभाया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन पूर्व मंत्री लाजवंती कात्रेला एवं कन्या मंडल संयोजिका मिलि कात्रेला ने किया। निवर्तमान अध्यक्ष कांता जी धोका ने सभी का आभार व्यक्त किया।