तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम बेंगलुरु सेंट्रल शाखा ने रविवार, 17 नवम्बर को अपने प्रमुख कार्यक्रम ‘कनेक्ट एंड कोलैबोरेट का आयोजन Kicks and Grass, Bellandur में किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तेरापंथी प्रोफेशनल्स का नेटवर्किंग था, जिसमें थीम मेडिटेट। नेटवर्क। कनेक्ट। कोलैबोरेट रखी गई थी, जो आध्यात्मिकता के साथ नेटवर्किंग और व्यक्तिगत विकास पर केंद्रित थी। कार्यक्रम की शुरुआत श्री पुष्पराज जी चोपड़ा, अध्यक्ष टीपीएफ बेंगलुरु सेंट्रल द्वारा मंगलचारण से हुई। कार्यक्रम में श्री जितेन्द्र जी आंचलिया, उपाध्यक्ष टीपीएफ बेंगलुरु सेंट्रल ने स्वागत भाषण दिया और सभी प्रतिभागियों, सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विक्रम जी कोठारी, अध्यक्ष टीपीएफ दक्षिण जोन रहे। उन्होंने तेरापंथी प्रोफेशनल फोरम के उद्देश्यों और गतिविधियों पर एक जानकारीपूर्ण प्रस्तुति दी।
श्री रजत जी नाहटा द्वारा एक प्रेक्षाध्यान सत्र आयोजित किया गया, जो प्रतिभागियों के लिए शांति और मानसिक ताजगी का अनुभव लेकर आया। इसके बाद एक नेटवर्किंग सत्र आयोजित किया गया, जिसमें भागीदारों ने एक-दूसरे से जुड़ने के साथ-साथ आध्यात्मिक विकास के दृष्टिकोण से भी एक दूसरे के अनुभवों को साझा किया। इस कार्यक्रम में लगभग 40 लोगों की उपस्थिती रही।
अंत में श्री हेमंत जी जैन ने धन्यवाद ज्ञापन किया और कार्यक्रम का समापन किया। इस आयोजन ने तेरापंथी समुदाय के पेशेवरों को एकजुट करते हुए उन्हें आध्यात्मिकता और नेटवर्किंग के माध्यम से एक नई दिशा दी। कार्यक्रम के संयोजक हेमंत जैन और रजत नहाता रहे।
