Jain Terapanth News Official Website

समृद्ध राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : गांधीनगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में, तेरापंथ महिला मंडल, गांधीनगर-बेंगलुरु के तत्वावधान में आयोजित, समृद्ध राष्ट्रीय योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आठवां व अंतिम चरण का आयोजन चामराजपेट स्थित जे एस एस कस्तूरबा स्कूल में आयोजित किया गया। नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। अध्यक्ष रिजु जी डूंगरवाल ने सभी का स्वागत किया।
सोशल मीडिया का सही उपयोग विषय पर मुख्य वक्ता मंत्री ज्योति संचेती ने छात्रों को बताया कि हम सोशल मीडिया के माध्यम से अपने मित्रों और परिवार से दूर होने पर भी जुड़े रहते हैं। वर्तमान में होने वाले कार्यक्रम और समाचार की जानकारी मिलती है। हमें नई चीज सीखने को मिलती हैं और छुपी हुई प्रतिभाओं को उजागर कर सकते हैं। लेकिन शर्त है उसका उपयोग सही तरह से हो। सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पूर्व हमें ध्यान देना चाहिए हम क्या पोस्ट कर रहे हैं। फ्रेंड रिक्वेस्ट अनजान लोगों की एक्सेप्ट ना करें। साइबर बुलिंग से सावधान रहे। सोशल मीडिया के इस्तेमाल करते वक्त हमें क्या समय का नियोजन करना चाहिए।
छात्रों में दो छात्रों से एक को महाप्राण ध्वनि और ताड़ासन करवाने को प्रोत्साहित किया और दोनों बच्चों को पारितोषिक देकर उनका उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष लक्ष्मी बोहरा, कोषाध्यक्ष किरण गिलुंडिया, बबीता कोठारी, गीता संचेती आदि उपस्थित रहे। प्रिंसिपल योगिनी कुमारी ने मंडल के कार्यक्रमों की सराहना की और भविष्य में मंडल के साथ जुड़कर कार्य करने की इच्छा जताई। टीचर श्रुति ने आभार ज्ञापन किया। संयोजिका तारा सेठिया का विशेष श्रम रहा। बाल दिवस के उपलक्ष में बच्चों में ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय का सम्मान किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स