Jain Terapanth News Official Website

त्रिदिवसीय जीवन विज्ञान दिवस समारोह का आयोजन : हैदराबाद

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अणुव्रत विश्व भारती के तत्वावधान में अणुव्रत समिति हैदराबाद द्वारा आचार्य महाप्रज्ञ अलंकरण दिवस को त्रिदिवसीय जीवन विज्ञान दिवस के रूप में 12 नवंबर से 14 नवंबर तक मनाया गया। कार्यक्रम के पहले दिन ’जेनेसिस ग्रामर स्कूल’ ने ऑनलाइन कार्यशाला में सहभागिता की। इसके अलावा ’दीक्षा स्कूल- बोलारम और अविनाश कॉलेज ऑफ कॉमर्स’ में जाकर ’जीवन विज्ञान सर्टिफाइड ट्रेनर श्रीमती प्रियंका नाहटा’ ने बच्चों को जीवन विज्ञान से परिचित कराया। उन्होंने बच्चों को आसन और यौगिक क्रियाओं का अभ्यास करवाते हुए इनके लाभ समझाए और यह भी बताया कि हम अपने सर्वांगीण विकास के लिए इनका उपयोग कैसे कर सकते हैं। सभी स्कूलों के जीवन विज्ञान सर्टिफाइड ट्रेनर श्रीमती दिव्या दुगड़ ने सभी बच्चों को कायोत्सर्ग, महाप्राण ध्वनि आदि और संकल्प करवाए एवं लाभ बताते हुए बच्चों को इन्हें अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।
यह कार्यक्रम बच्चों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के उद्देश्य को केंद्रित करते हुए आयोजित किया गया। सभी स्कूलों के प्रतिनिधियों, चाहे वे शिक्षक हों, प्रिंसिपल हों या अन्य स्टाफ सदस्य ने इस पहल की सराहना की और कहा कि यह एक बहुत अच्छा प्रयास है जिसे नियमित रूप से किया जाना चाहिए।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स