Jain Terapanth News Official Website

संस्कारशाला का आयोजन : गुवाहाटी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला के आठवें चरण का आयोजन तेरापंथ महिला मंडल द्वारा दिगंबर जैन विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र व मंगलाचरण से हुई। अध्यक्ष श्रीमती अमराव देवी बोथरा ने सभी का स्वागत किया एवं कार्यशाला पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में संस्कारों का बीजारोपण करके उनके सुखद भविष्य का निर्माण करना है। विद्यालय की प्रधानाचार्य जी ने महिला मंडल की सभी बहनों का स्वागत किया। श्रीमती पुखराज गोलछा ने नौ बार महाप्राण ध्वनि और उसके साथ एकाग्रता बढ़ाने के लिए बच्चों को सहज व्यायाम व योग मुद्रा का प्रयोग करवाकर इसे रोज करने की प्रेरणा दी।
संयोजिका श्रीमती रजनी पगारिया ने बच्चों को अच्छी आदतें व हेल्दी फूड के फायदे बताए। संयोजिका श्रीमती बबीता पटवा ने कहानी के माध्यम सोशल मीडिया का किस तरह उपयोग करें व इसके नुकसान-फायदे के बारे में समझाया। श्रीमती पायल कोठारी ने बच्चों को मंगल भावना करवाई। कोषाध्यक्ष श्रीमती राजश्री दुगड़ व श्रीमती मीना बैद ने बच्चों को कुछ रोचक प्रश्न पूछे। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री श्रीमती ममता दुगड़ व आभार ज्ञापन सहमंत्री श्रीमती श्वेता सिंघी ने किया। इस आशय की जानकारी प्रचार प्रसार मंत्री विनीत सुराणा ने दी।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स