Jain Terapanth News Official Website

समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कार निर्माण कार्यशाला का आयोजन : हैदराबाद

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल निर्देशानुसार हैदराबाद तेरापंथ महिला मंडल ने टैगोर होम स्कूल में संस्कारशाला के अंतर्गत दो क्लास ली तथा स्कूल को एक कंप्यूटर एवं प्रिंटर भेंट किया। स्कूल के सभी बच्चों ने जय जिनेंद्र कहकर मंडल की बहनों का अभिवादन किया। प्रथम क्लास सरला आर भुतोड़िया ने हैल्दी फूड हैबिट के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया। बच्चों को कई प्रश्न पूछते हुए बड़े ही रोचक तरीके से उन्हें क्या खाना चाहिए वह समझाया।
दूसरी क्लास कन्या मंडल से रितु धोका ने सोशल मीडिया का सही उपयोग किस तरह किया जाए इस विषय पर ली। मंडल से कविता आच्छा, सुशील मोदी, रीता सुराणा, अनीता गिड़िया, सरला आर भुतोडिया, रेखा संकलीचा, सरला पी भुतोडिया, संतोष गुजारनी, पायल पारख आदि बहनें मौजूद रही। कन्या मंडल से सुरभि बोथरा ने बच्चों को ध्यान करवाया। साक्षी सुराणा, तनीषा सुराणा एवं सिद्धी पोकरना ने बच्चों को रोचक ज्ञानवर्धक गेम खिलाए और कई जनरल नॉलेज के प्रश्न पूछे एवं सही जवाब देने वालों को पुरस्कार दिया गया। मंडल द्वारा स्कूल को एक कंप्यूटर एवं प्रिंटर भेंट किया गया। प्रिंसिपल एवं सभी टीचर ने बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए मंडल के कार्य की सराहना की। स्वस्थ समाज के अंतर्गत कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम के रूप में स्कूल के टीचर्स, आया इत्यादि को एक गीतिका के माध्यम से कैंसर की रोकथाम के बारे में बताया गया। सरला पी भुतोडिया द्वारा रचित गीतिका को सभी बहनों ने गाया। सरला आर भुतोडिया द्वारा सभी बच्चों को संतरा एवं चॉकलेट दी गई।

 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स