दिनांक 15.11.2024 को अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार केजीएफ महिला मंडल के तत्वावधान में समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का पाँचवा चरण ‘पहले तोलो फिर बोलो’ कार्यशाला का आयोजन श्री महावीर जैन स्कूल में किया गया। नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ कार्यशाला का प्रारंभ किया। महिला मंडल की बहनों के द्वारा महाप्राण ध्वनि का प्रयोग करवाया गया।
श्रीमती कोमल सेठिया ने बच्चों को कैसे हम अपनी सोच को सकारात्मक बना सकते है व कैसे कुछ बोलने से पहले कुछ ठहर कर सोचे की क्या में जो बोलने वाला हूँ उससे सामने वाले को कैसे लगेगा व तोल कर व सोच समझ कर बोलने से सामने वाले व्यक्ति पर एक अच्छा प्रभाव पड़ सकता है के बारे में जानकारी दी। श्रीमती तनिष्का सेठिया ने कहानी के माध्यम से बच्चों को बहुत ही सुंदर तरीके से समझाया व कैसे हम बोलने से पहले एक मिनट के ज़रा रुककर सोच-समझ कर बोलने से जिन्दगी भर पछतावे से बच सकते है, के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में लगभग 62 बच्चों की उपस्थिति रही।
