तेरापंथ भवन में विराजित मुनि श्री संजय कुमार जी, मुनि श्री प्रसन्न कुमार जी, मुनि श्री प्रकाश कुमार जी, मुनि श्री धैर्य कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ।
स्वागत उद्बोधन निवर्तमान अध्यक्ष श्रीमती अनु सुराना ने करते हुए निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अतुल खाब्या को शपथ दिलाई।
डॉ. अतुल खाब्या ने अपनी नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अंकिता जैन ने करते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेंट्रल जोन अध्यक्ष श्री लक्ष्मी लाल गांधी रहे, विशिष्ट अतिथि श्री सिद्धार्थ जी श्रीमाली (सेंट्रल जोन फ्यूचरा कनवीनर) एवं भीलवाड़ा तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष श्री प्रशांत जी सिंघवी रहे। सूरत अधिवेशन में चित्तौड़गढ़ ब्रांच को मोस्ट एक्टिव ब्रांच से नवाजा गया।
चित्तौड़गढ़ चौप्टर से उदित बीकानेरिया को आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ मोबाइल हॉस्पिटल का राष्ट्रीय कन्वीनर नियुक्त किया गया एवं डॉ. प्रियंका ढीलीवाल को सेंट्रल जोन का वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया। सभा मंत्री ललित सुराना, डॉ बी.एल. खाब्या, युवक परिषद अध्यक्ष पारस गोलेछा, छीतरमल सिंघवी, लोकेश सिंघवी, शानू सुराना, कोषाध्यक्ष आदित्य ढीलीवाल, तुषार सुराना, दीपक जैन, मुकेश वर्मा, पीयूष कोठारी, ऋतु सुराना उपस्थित रहे। डॉ. रीतू खाब्या ने सभी का आभार जताया।
लेटेस्ट न्यूज़
दो आध्यात्मिक धाराओं का मिलन : बालोतरा
|
नववर्ष पर महामांगलिक मंगल पाठ का आयोजन : बालोतरा
|
नववर्ष पर महामांगलिक आध्यात्मिक अनुष्ठान का आयोजन : इचलकरंजी
|
नव वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन : मुजफ्फरनगर
|
दो सिंघाडों का आध्यात्मिक मिलन : चेम्बूर (मुंबई)
|
नव वर्ष पर वृहद मंगलपाठ : राजाजीनगर
|