अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा विश्व कैंसर वर्ष के अंतर्गत कैंसर जागरूकता अभियान रैली तेरापंथ महिला मंडल, भीलवाड़ा द्वारा तेरापंथ भवन नागोरी गार्डन से मुख्य बाजार होते हुए गुप्ता हॉस्पिटल तक पंक्तिबद्ध रूप से निकाली गई। कैंसर जागरूकता का संदेश पोस्टर के माध्यम से देते हुए बहिनें रैली में शामिल हुईं। महिला मंडल अध्यक्षा मैना कांठेड़, मंत्री अमिता बाबेल, वरिष्ठ उपाध्यक्षा यशवंत सुतरिया, स्नेहलता झाबक, सहमंत्री सुमन लोढ़ा,विनीता सुतरिया, कोषाध्यक्ष निकिता कांठेड़, संरक्षक, परामर्शक मंडल व मंडल की सक्रिय बहिनों की सहभागिता से रैली भव्य बनी।
कैंसर जैसी बीमारी के लिए जागरूक होना अत्यंत जरूरी है, मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं, इसी उम्मीद के साथ इस बीमारी से जीते। प्रचार-प्रसार मंत्री नीलम लोढ़ा ने बताया कि इस रैली में तेरापंथी सभा संस्था, तेरापंथ युवक परिषद, अणुव्रत समिति आदि संस्थाओं सहित समाज-जन की अच्छी सहभागिता रही।
