Jain Terapanth News Official Website

सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन : गोरेगाँव-मुंबई

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

संत पायस कॉलेज के प्रांगण में सर्वधर्म सम्मेलन कार्यक्रम का सुंदर आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न विद्वान कार्डिनल ओसवाल्ड (ग्रेसियर प्रेसिडेंट ऑफ एशिया) फादर माइकल रोझारियों, रामकृष्ण मिशन के स्वामीजी देव कात्यानंद जी, डॉक्टर शौकत अली, डॉक्टर टेरेसा, संयोजक श्री राजकुमार जी चपलोत आदि ने सर्वधर्म सम्मेलन में अपना उद्बोधन दिया। उपस्थित सभी जनमत ने कार्यक्रम की बहुत प्रसन्नता व्यक्त की एवं खुशी का इजहार किया एवं सभी नें उपस्थित सभी दर्शकों के जिज्ञासाओं का समाधान किया।
इस अवसर पर अणुव्रत समिति मुंबई अध्यक्ष रोशनजी मेहता, मंत्री राजेश जी चौधरी, देवेंद्र जी लोढ़ा, सुरेश जी बाफना, गोरेगांव सभा अध्यक्ष अशोक जी चौधरी, मंत्री सुरेश जी ओस्तवाल, कोषाध्यक्ष पारस जी साँखला निवर्तमान सभा अध्यक्ष चतर जी सिंघवी, पूर्व तेयुप अध्यक्ष रमेश जी सिंघवी, अर्जुन जी सांखला, अहिंसा क्रांति संवाददाता शान्तिलाल जी बाफना, रिपोर्टर राकेश बोहरा, गौतम ओस्तवाल, जेटीएन से विकास धाकड़ एवं अनेक गणमान्य एवं अणुव्रत परिवार मुंबई एवं तेरापंथ समाज गोरेगाव के पदाधिकारीगण की सराहनीय उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स