आचार्य श्री भिक्षु के मासिक तेरस के अवसर पर तेरापंथ सभा भवन अररिया कोर्ट में मुनि श्री आनंद कुमार जी ‘कालू’ के पावन सान्निध्य में ‘एक शाम आचार्य श्री भिक्षु के नाम’ भक्ति संध्या का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुनि श्री आनंद कुमार जी ‘कालू’ के महामंत्रोचार के साथ हुआ। तत्पश्चात मुनि श्री आनंद कुमार जी ने ‘वंदन स्वीकारों सिरियारी रा संवारा’ भावपूर्ण गीतिका की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनमेदिनी को भाव-विभोर कर दिया।
मुनि श्री विकाश कुमार जी ने ‘रु रु में सवारियों रम गयो’ गीतिका की सुंदर प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। भक्ति संध्या में श्रीमती प्रेक्षा बोथरा, सिम्पल बोथरा, नौरती देवी दूगड़, कल्पना चिंडालिया, कांता बेगवानी, मंजू बोथरा एवं श्री वीरेंद्र जी भूरा, नितिन जी दूगड़, रतनलाल जी दुधेडिया, सुनील जी हीरावत सभी कलाकारों ने गीतिका की सुंदर प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रावक समाज को झूमने में मजबूर कर दिया। भक्ति संध्या में तेरापंथ सभा, महिला मंडल, युवक परिषद, कन्या मंडल, ज्ञानशाला परिवार के सभी सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन मुनिश्री के मंगल पाठ से हुआ।
लेटेस्ट न्यूज़
दो आध्यात्मिक धाराओं का मिलन : बालोतरा
|
नववर्ष पर महामांगलिक मंगल पाठ का आयोजन : बालोतरा
|
नववर्ष पर महामांगलिक आध्यात्मिक अनुष्ठान का आयोजन : इचलकरंजी
|
नव वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन : मुजफ्फरनगर
|
दो सिंघाडों का आध्यात्मिक मिलन : चेम्बूर (मुंबई)
|
नव वर्ष पर वृहद मंगलपाठ : राजाजीनगर
|