Jain Terapanth News Official Website

एक शाम आचार्य श्री भिक्षु के नाम भक्ति संध्या का आयोजन : अररिया कोर्ट

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

आचार्य श्री भिक्षु के मासिक तेरस के अवसर पर तेरापंथ सभा भवन अररिया कोर्ट में मुनि श्री आनंद कुमार जी ‘कालू’ के पावन सान्निध्य में ‘एक शाम आचार्य श्री भिक्षु के नाम’ भक्ति संध्या का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुनि श्री आनंद कुमार जी ‘कालू’ के महामंत्रोचार के साथ हुआ। तत्पश्चात मुनि श्री आनंद कुमार जी ने ‘वंदन स्वीकारों सिरियारी रा संवारा’ भावपूर्ण गीतिका की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनमेदिनी को भाव-विभोर कर दिया।
मुनि श्री विकाश कुमार जी ने ‘रु रु में सवारियों रम गयो’ गीतिका की सुंदर प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। भक्ति संध्या में श्रीमती प्रेक्षा बोथरा, सिम्पल बोथरा, नौरती देवी दूगड़, कल्पना चिंडालिया, कांता बेगवानी, मंजू बोथरा एवं श्री वीरेंद्र जी भूरा, नितिन जी दूगड़, रतनलाल जी दुधेडिया, सुनील जी हीरावत सभी कलाकारों ने गीतिका की सुंदर प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रावक समाज को झूमने में मजबूर कर दिया। भक्ति संध्या में तेरापंथ सभा, महिला मंडल, युवक परिषद, कन्या मंडल, ज्ञानशाला परिवार के सभी सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन मुनिश्री के मंगल पाठ से हुआ।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स