साध्वी श्री काव्यलता जी के अमराईवाड़ी चातुर्मास की संपन्नता पर मंगल भावना समारोह का आयोजन सिंघवी भवन, अमराईवाड़ी में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्रीजी ने नमस्कार महामंत्र के द्वारा की। मंगलाचरण महिला मंडल ने किया। स्वागत वक्तव्य सभा अध्यक्ष नवरत्नजी चीप्पड़ एवं मंत्री निर्मलजी ओस्तवाल ने किया। चातुर्मास की संपन्नता के बाद आयोजित किए गए मंगल भावना समारोह में तेयुप अध्यक्ष मुकेश सिंघवी ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए साध्वी श्री जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की एवं तेयुप की समस्त टीम की ओर से साध्वी श्री के प्रति क्षमायाचना भी की एवं साध्वीश्रीजी के आगे का विहार सुखसातापूर्वक रहे, यही मंगल कामना की। अपनी भावना व्यक्त करने में महिला मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी जी सिसोदिया, अणुव्रत समिति से संगीताजी सिंघवी, तेरापंथ प्रोफेशनल फॉर्म से रितिका जी गेलड़ा, ज्ञानशाला से कोमलजी हिरण, सभा के उपाध्यक्ष दिनेश जी चंडालिया, कोषाध्यक्ष दिनेश जी सिंघवी, तेयुप मंत्री सुनीलजी चीप्पड़, उत्तर सभा के मंत्री प्रकाशजी बेद, कांकरिया सभा के अध्यक्ष चंपालाल जी, शाहीबाग महिला मंडल की अध्यक्षा हेमलता जी परमार, स्थानकवासी सभा अध्यक्ष दिलीपजी कुकड़ा, चंदनमलजी ओस्तवाल, दीनेशजी ओस्तवाल, मंजूदेवी गेलड़ा, शशीजी ओस्तवाल, वंदनाजी पगारिया, आरतीजी दुग्गड़, प्रकाशजी बाफना, कैलाशजी बाफना, भव्य जैन, सज्जनलालजी सिंघवी, रमेशजी पगारिया, सुनिलजी बागरेचा,महावीर जी ओस्तवाल ने अपनी भावनाएं व्यक्त की।
यंगलिडर न्यूजपेपर संपादक श्रीमान धर्मेन्द्रजी जैन ने पूरे परिवार सहित पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। आपने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुवे साध्वीश्रीजी की प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुवे आगे की विहार सुखसातापूर्वक हो यही मंगलकामना की।
साध्वी श्री ज्योतियशाजी, साध्वी श्री सुरभिप्रभाजी, साध्वी श्री राहतप्रभाजी ने अमराईवाड़ी को समर्पित एक सुंदर गीतिका का संगान किया। साध्वी श्री ज्योतियशाजी ने साध्वी श्री मधुस्मिताजी द्वारा प्राप्त संदेश का वाचन किया। साध्वी श्री काव्यलताजी ने अपने मंगल उदबोधन में कहा कि अमराईवाड़ी में हमारा चातुर्मास प्रत्येक रूप से साताकारी रहा। यहां के श्रावकगण धर्मसंघ के प्रति समर्पित है। यह क्षेत्र छोटा होते हुवे भी बड़े क्षेत्र के मुकाबले कम नही है। यहां की युवक परिषद, सभा, महिला मंडल ने तप, जप एवम अनेक कार्यशाला, कार्यक्रम बहोत ही अच्छे रूप से किये। अहमदाबाद में सभी जगह हो रहे मंगल भावना समारोह के प्रति अपनी मंगलकामना प्रेसित की।
कार्यक्रम के प्रयोजक के रूप में श्रीमान चंदनमलजी ओस्तवाल ने अपनी स्वीकृति दी। आपका शाल, मोमेन्ट द्वारा सम्मान स्थानीय सभा संस्था द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आभार ज्ञापन तेयुप कोषाध्यक्ष दीनेशजी टुकलिया ने अपने अनोखे अंदाज से किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन तेयुप सदस्य रविजी चंडालिया ने किया। कार्यक्रम में अच्छी उपस्थिति रही।