Jain Terapanth News Official Website

‘आओ संवारे बच्चों का कल’ कार्यशाला का आयोजन : हैदराबाद

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ कन्या मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल, हैदराबाद के तत्वावधान में तेरापंथ कन्या मंडल हैदराबाद द्वारा नवंबर माह करणीय कार्य, आओ संवारे बच्चों का कल विजिट ए स्कूल के अंतर्गत ‘बचपन प्ले स्कूल’ में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया।
बाल दिवस के अवसर पर तेरापंथ हैदराबाद महिला मंडल व कन्या मंडल ने गोवर्नमेंट टैगोर विद्यालय में कई कार्यक्रम किए। कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र व जय जिनेन्द्र से हुई। महिला मंडल की सदस्य द्वारा ‘Health and Hygiene’ के बारे में बच्चों को समझाया। कन्या मण्डल की सह-प्रभारी रेखा संकलेचा ने बच्चों को कुछ जानकारी देकर कन्याओं के कार्यकम को प्रारंभ करवाया। सह-संयोजिका सुरभि बोथरा द्वारा प्रेक्षाध्यान के प्रयोग में पीले रंग का ध्यान करवाया। कन्या मण्डल सह-संयोजिका रितु धोका ने बच्चो को ‘Social Media- Better implementation’ के बारे में मनोरंजक तरीके से समझाया। कन्या मंडल सदस्या साक्षी सुराणा, तनीषा सुराणा एवं सिद्धि जैन ने बच्चों को खेल-खेल में कई प्रश्न पूछे गए सही उत्तर देने वाले को उपहार दिया गया। अंत में सभी बच्चों को फल व उपहार प्रदान किए गए व अध्यापिकाओं का आभार ज्ञापन किया गया। बाल दिवस के दिन सभी बच्चों ने मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञानवर्धक बातें भी सीखी।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स