Jain Terapanth News Official Website

‘वे टू हैप्पीनेस’ संस्कारशाला का आयोजन : कांटाबांजी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अभातेममं के निर्देशन में इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत कांटाबांजी स्थानीय एम.ई. स्कूल दूसरी कार्यशाला ‘माता-पिता एवं बड़ों का सम्मान’ विषय पर (आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के साथ) आयोजन किया गया। बच्चों के बीच ड्राइंग कंपटीशन रखा गया। लगभग 15 बच्चों ने भाग लिया। सभी बच्चों ने बहुत सुंदर सुंदर ड्राइंग बनाई। स्कूल के ड्राइंग टीचर के द्वारा जजमेंट कराया गया, एवं बच्चों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार श्रीमती बिंदिया जी जैन द्वारा दिया गया। एक कंसोलेशन प्राइज भी दिया गया। इस टॉपिक पर महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती आशा जी जैन ने बहुत बातें बच्चों को बताई और कहा कि हमें अपने माता-पिता को रोज सुबह उठकर प्रणाम करना चाहिए। उसके बाद श्रीमती ममता जी जैन ने बहुत ही सुंदर कहानी (बच्चों के संस्कार एवं बड़ों का आदर) सुनाई। सभी बच्चों को संकल्प कराया की आप सब रोज भगवान से प्रार्थना करना की भगवान हमें सद्बुद्धि प्रदान करें की हम हमेशा अपने बड़ों का आदर करें, कभी भी उनकी अवहेलना न करें। उसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल जी ने भी अपने विचार रखें। उन्होंने भी बच्चों को अच्छे संस्कार सीखने व बड़ो का आदर सम्मान करने की बात कही। स्कूल की प्रिंसिपल ने महिला मंडल का आभार प्रकट किया और कहा कि आप सबकी वजह से हमारे स्कूल के बच्चे अच्छी-अच्छी बातें सीख रहे हैं। आप ऐसे कार्यक्रम आगे भी करते रहें। अंत में सभी बच्चों को चॉकलेट और पेन दिया गया। महिला मंडल ने भी प्रिंसिपल का आभार प्रकट किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स