Jain Terapanth News Official Website

‘आओ संवारे बच्चों का कल’ कार्यशाला का आयोजन : आमेट

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार, तेरापंथ महिला मंडल, आमेट के तत्वावधान में तेरापंथ कन्या मंडल आमेट द्वारा नवंबर माह करणीय कार्य ‘आओ संवारे बच्चों का कल’ ‘विजिट ए स्कूल’ के अंतर्गत एप्पल ट्री किड स्कूल में इस कार्यशाला का आयोजन किया गया। साध्वी श्री विशदप्रज्ञा जी ठाणा-4 के मंगल उद्बोधन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तेरापंथ कन्या मंडल आमेट संयोजिका अंजलि पितलिया द्वारा बच्चों को लगातार मेहनत करने की एक मोटिवेशनल कहानी द्वारा प्रेरणा दी गई।
कन्या मण्डल प्रभारी तारा जी बंम्ब द्वारा खान-पान में शुद्धि के बारे में प्रेरणा दी गई तथा कार्यशाला के अंत में सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी। स्कूल प्रिंसिपल और अध्यापक-अध्यापिकाएं के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी तारा जी बंम्ब, संयोजिका अंजलि पितलिया, सह-संयोजिका अक्षी डूंगरवाल, आदि की उपस्थिति रही।

 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स