प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्वावधान में मुनिश्री जिनेश कुमार जी ठाणा-3 की पावन प्रेरणा से उनके पावन सान्निध्य में एक दिवसीय प्रेक्षाध्यान कार्यशाला प्रातः 6 बजे से दोपहर 4 बजे तक साउथ हावड़ा, प्रेक्षा विहार में साउथ हावड़ा श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के द्वारा आयोजित की गई।
यौगिक क्रिया, योगासन, ध्यान, कायोत्सर्ग, अनुप्रेक्षा में परिचय-प्रयोग के अतिरिक्त मार्निंग वॉकिं, आत्म निरीक्षण, योग निद्रा, मंगल भावना आदि पर भी व्यावहारिक मार्गदर्शन दिया गया। मुनिवृंद का विशेष उद्बोधन रहा। प्रशिक्षण में ट्रेनर्स श्री संजय पारख, श्री अरुण नाहटा, श्री रवि छाजेड़, श्री संजोग कुमार पारख, श्रीमती अंजू जैन, श्रीमती अनिता दुगड़, श्रीमती सारिका दुगड़, श्रीमती सीमा गिड़िया का विशेष सहयोग रहा। कार्यशाला में लगभग 40 भाई-बहनों ने विशेष रूप से भाग लिया तथा अनेक उत्साहर्धक लिखित फीडबैक भी प्राप्त हुए।
और भी
‘वे टू हैप्पीनेस’ संस्कारशाला का आयोजन : कांटाबांजी
December 4, 2024
मंगल भावना समारोह का आयोजन : अहमदाबाद
December 4, 2024
मंगल भावना समारोह का आयोजन : आमेट
December 3, 2024