Jain Terapanth News Official Website

तीन दिवसीय प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन : औरंगाबाद

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

प्रेक्षाध्यान कल्याण वर्ष के उपलक्ष में साध्वीश्री उज्ज्वलप्रभाजी आदि ठाणा-4 के सान्निध्य में तथा प्रेक्षा फाउंडेशन के तत्वावधान में छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) में आयोजित त्रिदिवसीय प्रेक्षाध्यान कार्यशाला संपन्न हुई। 11, 12, 13 नवंबर को आयोजित प्रेक्षाध्यान कार्यशाला में 22 शिविरार्थियों ने भाग लिया।
श्री पुष्पराजजी कोठारी (बालोतरा) तथा सहयोगी प्रेक्षा प्रशिक्षक संगीता सुराणा के द्वारा कार्यशाला में ध्यान के विविध प्रयोग, योगासन, कायोत्सर्ग, ध्वनि, मंत्र प्रेक्षा, शरीर विज्ञान, आहार विज्ञान, चौतन्यकेंद्रो की जानकारी तथा अनुप्रेक्षाएं कराई गई।
साध्वीश्री उज्ज्वलप्रभा जी तथा साध्वीश्री अनुप्रेक्षाजी के द्वारा अनुप्रेक्षा की क्लासेस लगाई गई। कार्यशाला में सहभागी शिविरार्थियों ने अपने सुखद अनुभव व्यक्त किये। शिविरार्थियों की व्यवस्था में तेरापंथ सभा, महिला मंडल तथा तेयुप का विशेष योगदान रहा। छत्रपति संभाजी नगर में 13 नवंबर से प्रेक्षावाहिनी का गठन हो गया है।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स